वो और थे जो हार गए आसमान से
- फ़हीम जोगापुरी
जहां पहुंच के क़दम डगमगाए हैं सब के
उसी मक़ाम से अब अपना रास्ता होगा
- आबिद अदीब
घर के बाहर ढूंढ़ता रहता हूं दुनिया
घर के अंदर दुनिया-दारी रहती है
- राहत इंदौरी
तुम्हारे ख़्वाब से हर शब लिपट के सोते हैं
सज़ाएं भेज दो हम ने ख़ताएं भेजी हैं
- गुलज़ार
No comments:
Post a Comment