Tuesday, May 5, 2020

खामोशी शायरी

कोई हंगामा-ए-हयात नहीं
रात ख़ामोश है सहर ख़ामोश
- वाहिद प्रेमी


हर तरफ़ थी ख़ामोशी और ऐसी ख़ामोशी
रात अपने साए से हम भी डर के रोए थे
- भारत भूषण पन्त


देखोगे तो आएगी तुम्हें अपनी जफ़ा याद
ख़ामोश जिसे पाओगे ख़ामोश न होगा
- अंजुम रूमानी


ख़ामोशी का हासिल भी इक लम्बी सी ख़ामोशी थी
उन की बात सुनी भी हम ने अपनी बात सुनाई भी
- गुलज़ार

कुछ कहने का वक़्त नहीं ये कुछ न कहो ख़ामोश रहो
ऐ लोगो ख़ामोश रहो हां ऐ लोगो ख़ामोश रहो
- इब्न-ए-इंशा


सब ने देखा और सब ख़ामोश थे
एक सूफ़ी का मज़ार उड़ता हुआ
- ख़ुर्शीद तलब

रात सुनसान है गली ख़ामोश
फिर रहा है इक अजनबी ख़ामोश
- नासिर ज़ैद


मिरी प्यास का तराना यूं समझ न आ सकेगा
मुझे आज सुन के देखो मिरी ख़ामोशी से आगे
- नीना सहर

कोई ख़ामोश ज़ख़्म लगती है
ज़िंदगी एक नज़्म लगती है
- गुलज़ार


उठा लाया किताबों से वो इक अल्फ़ाज़ का जंगल
सुना है अब मिरी ख़ामोशियों का तर्जुमा होगा
- नफ़स अम्बालवी

No comments: