पर इसे जीने के लिए जी पा रहा कोई कोई है।
हर किसी के जीवन में आते हैं गम,
पर आंसुओं को रोक पा रहा कोई कोई है।
ज़िन्दगी में कभी कभी मिलती हैं अपार खुशियां,
पर उन्हें सहेज के रख पा रहा कोई कोई है।
अंदर सभी के है एक कलाकार छुपा
पर उसे बाहर ला पा रहा कोई कोई है।
रहने के लिए हर किसी ने बना रखा है एक आशियाना
पर उसमें सुकून से रह पा रहा कोई कोई है।
सभी के हैं अनेक रिश्ते नाते,
पर उन्हें बिखरने से बचा पा रहा कोई कोई है।
जीवन जीना भी एक कला है...
No comments:
Post a Comment