मगर आप हमें मोहब्बत समझाने लगें
यार! ये तो कोई बात न हुई.........
हम अपने गम अपने पास नहीं रखते
आप इसे गमों की तौहीन बताने लगें
यार! ये तो कोई बात न हुई.........
आपका खयाल था रुखसत का मगर
फिर आप हमारे रकीबों के ठिकाने लगे
यार! ये तो कोई बात न हुई.........
आपके लिए ये गीत लिखते है, सच है
आप ये गीत सुनाके किसी को मनाने लगें
यार! ये तो कोई बात न हुई.........
आप हमसे जवाब मांगे, हक है आपको
मगर आप हमपर सवाल उठाने लगें
यार! ये तो कोई बात न हुई.........
No comments:
Post a Comment