अब वहां दर है जबीं है इश्क़ है
- तौक़ीर तक़ी
मुझे गिरना है तो मैं अपने ही क़दमों में गिरूं
जिस तरह साया-ए-दीवार पे दीवार गिरे
- शकेब जलाली
जो रुकावट थी हमारी राह की
रास्ता निकला उसी दीवार से
- अज़हर अब्बास
मैं बिछड़ों को मिलाने जा रहा हूँ
चलो दीवार ढाने जा रहा हूँ
- फ़रहत एहसास
घर में क्या आया कि मुझ को
दीवारों ने घेर लिया है
- मोहम्मद अल्वी
ऐ दोपहर की धूप बता क्या जवाब दूँ
दीवार पूछती है कि साया किधर गया
- उम्मीद फ़ाज़ली
दीवार क्या गिरी मिरे ख़स्ता मकान की
लोगों ने मेरे सेहन में रस्ते बना लिए
- सिब्त अली सबा
इस दौर-ए-ना-मुराद से ये तजरबा हुआ
दीवार गुफ़्तुगू के लिए बेहतरीन है
- राना आमिर लियाक़त
दीवार का बोझ बाम पर है
ये घर भी हुआ ख़राब कैसा
- अबुल हसनात हक़्क़ी
दीवारों की बस्ती में
दरवाज़ा लिक्खा मैं ने
- जलील हश्मी
No comments:
Post a Comment