Friday, August 30, 2013

न रहो उदास

हर रिश्ते में विश्वास रहने दो;
जुबान पर हर वक़्त मिठास रहने दो;
यही तो अंदाज़ है जिंदगी जीने का;
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो।

खुद के सिवा

कोई सहारा नहीं दुआ के सिवा,
कोई सुनता नहीं खुद के सिवा,
मैने भी जिन्दगी को करीब से देखा है,
मुश्किलों में कोई साथ नहीं खुद के सिवा।

मोहब्बत नीलाम

तमन्ना जब किसी की नाकाम होती है,
जिन्दगी उस की एक उदास शाम होती है,
दिल के साथ दौलत ना हो जिस के पास,
मोहब्बत उस गरीब की नीलाम होती है .. ...

उसने पुकारा होता

उनकी आँखों से काश कोई इशारा तो होता,
कुछ मेरे जिने का सहारा तो होता,
तोड देते हम हर रस्म जमाने की,
एक बार ही सही उसने पुकारा तो होता।

मोहब्बत

मोहब्बत को जब लोग खुदा मानते हैं..
तो प्यार करने वालो को क्युँ बुरा मानते है.
जब जमाना ही पत्थर दिल है..
तो फिर पत्थरों से लोग क्युँ दुआ माँगते है..

meri zindgi

Kabhi kabhi in ankho main nami se hoti hai
Kabhi kabhi in honto pe hansi si hoti hai
Ae dost woh tumhi ho 

jisse meri zindgi, zindgi si hoti hai...

हम तो

हम तो तेरे दिल की महफिल सजाने आऐ थे..
तेरी कसम तुझे अपना बनाने आऐ थे..
किस बात की सज़ा दी तुने हमको बेवफा..
हम तो तेरे दर्द को अपना बनाने आऐ थे..

Kyon

क्युँ मुश्किलों में साथ देते हैं दोस्त,
क्युँ गम को बांट लेते है दोस्त,
ना रिश्ता खून का ना रिवाज से बंधा,
फिर भी जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त..

Saturday, August 24, 2013

वो अदा उनमें आज भी है

सोचा था जब मिलेंगे राह चलते कभी,
दिल की बातें जुबान पर न आने देंगे।
हमने लब खोले भी नहीं और वो सब जान जायें,
खामोशियों को समझने की वो अदा उनमें आज भी है।

Friday, August 23, 2013

Humse Bhi Kisi Ne

Kash Humari Bhi Parwah Kisi Ne Ki Hoti,
To Ye Duniya Humse Ruswa Na Hoti,
Agar Aata Aap Jaisa Muskurana Humein,
To Humse Bhi Kisi Ne Mohabbat Ki Hoti…

Monday, August 19, 2013

मुस्कुराना सीख लो

खुले आसमाँ में जमीं की बात ना करो,
जी लो जिन्दगी खुशी की आस ना करो,
तकदीर बदल जाऐगी अपने आप ही,
मुस्कुराना सीख लो, वजह की तलाश ना करो..

Saturday, August 17, 2013

Roolane waale mein

वो हमारे नहीं तो क्या गम है,
हम तो उन्हीं के है ये क्या कम है,
ना गम कम है ना आँसू कम हैं,
देखते है रूलाने वाले में कितना दम है.. ...

वो हमारे नहीं

वो हमारे नहीं तो क्या गम है,
हम तो उन्हीं के है ये क्या कम है.
ना गम कम है ना आँसू कम हैं,
देखते है रूलाने वाले में कितना दम है!

Tere pyar ne

Tere Pyar ne zindagi se pehchaan karai hai,
Mujhe wo toofano se phir lauta ke laayi hai,
Bas itni hi dua karte hain khuda se hum,
Bujhe na yeh shama kabhi jo humne jalai hai…

Friday, August 16, 2013

तुम्हे पाने का बाद

क्या माँगु खुदा से तुम्हे पाने का बाद,
किसका करू इंतजार तेरे आने के बाद,
क्यूँ किसी के लिऐ जान लूटा देते है लोग,
मुझे मालूम हुआ तुम्हें पाने के बाद.. ...

Wednesday, August 14, 2013

Maja hee kuchh aur hai

Khokar paane ka maja hi kuchh or hai,
Rokar muskurane ka maja hi kuchh or hai,
Haar to zindagi ka hissa hai mere dost,
Harne ke baad jeetne ka maja hi kuchh or hai…

Saturday, August 3, 2013

रोई

वो अपने मेहंदी वाले हाथ मुझे दिखा कर रोई,
अब मैं हुँ किसी और की, ये मुझे बता कर रोई,
पहले कहती थी कि नहीं जी सकती तेरे बिन,
आज फिर से वो बात दोहरा कर रोई...
कैसे कर लुँ उसकी महोब्बत पे शक यारो...!!
वो भरी महफिल में मुझे गले लगा कर रोई... ...

Kya Karein

दिल में धडकन और आँसु धम जाते हैं,
जब कभी हम आपके इस आशियाने में आते हैं,
थाम तो लेते हैं पलकों की कंपकंपाहट दो घडी,
पर इन आँसुओं का क्या करें जो पल में बिखर जाते हैं.

Thursday, August 1, 2013

होंठों पर हँसी

कहीं अंधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर खुशी तेरे नाम होगी,
कभी माँग कर तो देख हमसे ऐ दोस्त,
होंठों पर हँसी और हथेली पर जान होगी..