Wednesday, April 29, 2020

आने वाला पल कुछ ऐसे जायेगा

आने वाला पल कुछ ऐसे जायेगा
लाख बुलाओगे तुम, पर वो पल न आयेगा।
जो छोटी-छोटी खुशियाँ हैं
उन्हें आपस में बांट लो तुम,
रोते को हँसा दो तुम
गिरते को संभालों तुम
ग़र कल न रहोगे तुम
उन्हें कौन हँसायेगा?
आने वाला पल कुछ ऐसे जायेगा।

जो रूठे हैं तुमसे
उनको मना लो तुम,
जो बिछड़ गये हैं तुमसे
उनको तलाशों तुम,
ग़र कल न रहोगे तुम
उन्हें कौन मनायेगा?
आने वाला पल कुछ ऐसे जायेगा।

जो दूर हैं तुमसे
उन्हें आवाज़ लगा लो तुम,
देकर तुम आवाज़
उन्हें पास बुला लो तुम,
ग़र कल न रहोगे तुम
उन्हें कौन बुलायेगा?
आने वाला पल कुछ ऐसे जायेगा।

जो बेटा कहकर तुम्हें पुकारें
उनका दिल न दुखाना तुम
जीवन में कभी मात-पिता को
ना ठुकराना तुम,
ग़र कल न रहेंगे वो
तब बेटा कहकर,
तुम्हें कौन पुकारेगा?
आने वाला पल कुछ ऐसे जायेगा,
लाख बुलाओगे तुम, पर वो पल न आएगा।

No comments: