*
मैंने मिट्टी भी जमा की, खिलौने भी लेकर देखे,
जिन्दगी में वो मुस्कुराहट नही आई जो बचपन में देखे
*
बचपन के खुशियों वाला खेल कोई फिर से खिला दे,
मेरी दौलत-शोहरत ले ले और मुझे बच्चा बना दे.
*
बचपन में पैसा जरूर कम था
पर यकीन मानों उस बचपन में दम था
*
झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम
*
बचपन की दोस्ती सभी निभाते हैं,
जरुरत पड़े तो बिन बुलाये आते है।
*
महफ़िल तो जमी बचपन के दोस्तों के साथ,
पर अफ़सोस अब बचपन नहीं है किसी के पास.
पर अफ़सोस अब बचपन नहीं है किसी के पास.
*
हंसते खेलते गुजर जाये ऐसी शाम नहीं आती,
होंठों पर अब वो बचपन वाली मुस्कान नहीं आती.
*
ज़िन्दगी जब भी सुकून दे जाती है,
ऐ बचपन हमें तेरी याद आती है।
*
आसमान में उड़ती एक पतंग दिखाई दी,
आज फिर से मुझे मेरी बचपन दिखाई दी .
*
ईमान बेचकर बेईमानी खरीद ली,
बचपन बेचकर जवानी खरीद ली।
No comments:
Post a Comment