मेरे दिल की चाहत है
मेरी पलकों पर तुम
सपना बनकर छा जाओ
मेरी चाहत बन जाओ।
मेरी इन होंठों पर तुम
मुस्कान बनकर छा जाओ
मेरी धड़कन बनकर तुम
मेरी सांसें बन जाओ
मेरी चाहत बन जाओ।
मेरी इन हाथों में तुम
कंगन बन से जाओ
मेरे माथे की बिंदिया की
लाली बन सज जाओ
मेरी चाहत बन जाओ।
No comments:
Post a Comment