जो भी मुश्किल है वो मेरे लिए आसानी है
- अकबर मासूम
इश्क़ उस दर्द का नहीं क़ाइल
जो मुसीबत की इंतिहा न हुआ
- जोश मलसियानी
वस्ल हो या फ़िराक़ हो 'अकबर'
जागना रात भर मुसीबत है
- अकबर इलाहाबादी
छा गई एक मुसीबत की घटा चार तरफ़
खुले बालों जो वो दरिया से नहा कर निकले
- हक़ीर
अय्याम मुसीबत के तो काटे नहीं कटते
दिन ऐश के घड़ियों में गुज़र जाते हैं कैसे
- करामत अली शहीदी
जो उन पे गुज़रती है किस ने उसे जाना है
अपनी ही मुसीबत है अपना ही फ़साना है
- जिगर मुरादाबादी
यही ज़िंदगी मुसीबत यही ज़िंदगी मसर्रत
यही ज़िंदगी हक़ीक़त यही ज़िंदगी फ़साना
- मुईन अहसन जज़्बी
लज़्ज़त कभी थी अब तो मुसीबत सी हो गई
मुझ को गुनाह करने की आदत सी हो गई
- बेख़ुद मोहानी
मुसीबत थी हमारे ही लिए क्यूँ
ये माना हम जिए लेकिन जिए क्यूँ
- अज़ीज़ लखनवी
ख़्वाब वैसे तो इक इनायत है
आँख खुल जाए तो मुसीबत है
- शारिक़ कैफ़ी
No comments:
Post a Comment