Friday, April 24, 2020

चलो दिल लगा लो ना

वो बोले तुमसे प्यार है, चलो दिल लगा लो ना,
भूल कर पुराने ग़म, खुशी पास बुला लो ना,
कब से तरसते आ रहे हैं, प्यार पाने को,
लो थाम के हाथ मेरा, मुझे अपना बना लो ना।

बोले हम-"नादान हो, कैसे रिश्ता संभालोगे",
वो बोले हमसे-"छोड़ो मुझपे, तुम बस मेरा दिल संभालो ना"।

हम बोले उनसे, ठहरो पहले आज़माएंगे,
खंज़र दे के बोले वो, लो आज़मा लो ना।

No comments: