Tuesday, April 21, 2020

खाली सा लगे जब हम ना हों।

बात ऐसी हो की जज़्बात कम ना हो
खयालात ऐसे हों की कभी ग़म ना हो
दिल के कोने में इतनी सी जगह रखना
की खाली खाली सा लगे जब हम ना हों। 

No comments: