Monday, June 5, 2023

रूह को सुकून देती हैं, तुम्हारी आंखें

रूह को सुकून देती हैं, तुम्हारी आंखें

दुनिया में सबसे हसीं हैं, तुम्हारी आंखें 

हमको लत लग चुकी है जिस नशे की 
दुनिया की वो सर्वोत्तम मधुशाला हैं .. 
तुम्हारी आंखें 

आओ निहारो एक बार, सलीके से आईने को 
तुम्हे ही मदहोश कर देंगी, तुम्हारी आंखें 

वो एक रोज पूंछ बैठे आईने से 
क्यों इतनी हसीन दी ये आंखें 

आईने ने कहा - जो नशा नही करते हैं 
उन्हे मदहोश करने को दी ये आंखें ll 


No comments: