Thursday, June 8, 2023

कोई मौसम सा जब बदलता है

अजनबी जैसा हम से मिलता है ।

दर्द आँखों से तब पिघलता है ।। 

जान जाती है उस के जाने से । 
ख़्वाहिशों का भी दम निकलता है ।। 

टूटता है यकीन खुद पर से । 
कोई मौसम सा जब बदलता है।। 

कैसे पहुँचेगा एक मंज़िल पर । 
रास्ते वबारहा बदलता है ।। 

कोशिशों पर यकीं करो अपनी । 
मुश्किलों का भी हल निकलता है ।। 

No comments: