Monday, June 22, 2020

जीवन का आगाज

सूरज का उगना
पंछी का चहकना,
फूलों का खिलना
दिलों का मिलना,
बादल का बरसना
हवाओं का विचरना,
प्रेम में पगना
मुख का हंसना,
फसलों का फलना
चूल्हों का जलना,
मुश्किल से लड़ना
नींद से जगना,
जीवन का आगाज़ है।
संघर्ष का आगाज़ है।

No comments: