रिश्ते अनजाने कुछ होते हैं
जो धागों से नहीं बंधते हैं,
दूर बहुत जो रहते हैं वह
मजबूत बहुत ही होते हैं।
चाह नहीं होती कोई इनमें
गांठ नहीं होती इनमें कोई
चलते चलते बन जाते हैं
मजबूत बहुत ही होते हैं।
जाति धर्म मां बाप सभी
से अलग निराले होते हैं,
दिल से दिल मिलने वाले
मजबूत बहुत ही होते हैं।
ताने बाने इन रिश्तों के
ऊपर वाला ही बुनता है,
जीते मरते ये साथ साथ
मजबूत बहुत ही होते हैं।
No comments:
Post a Comment