Saturday, October 31, 2020

तेरा वक़्त भी आएगा

रख यक़ीन ऐ बंदे
तेरा दिन भी आएगा
हर नफ़रत करने वाला तुझसे तेरे आगे सिर झुकाएगा
आज तू गुमनाम है
सारी खुशियों से अनजान है
रख यक़ीन बस इतना की तेरा वक़्त भी आएगा
तु भी हर सुख आजमाएगा
छोड़ तु दुनिया का सहारा
यहां हर कोई मतलबी दुनिया से हारा
रख खुद पर और उस खुदा पे भरोसा
उनके अलावा और कोई ना किसी का

No comments: