किसी पर कहर ढा दिया
बिना कुछ कहे एक इशारे में
सब कुछ बता दिया
कहते हैं आंखें होती हैं
दिल का आइना
सारे दिल के राज़ बस
यूं ही उनको जता दिया
दिल रूठ बैठा है
आंखों से अब तो
इतना छुपाया था जो मैंने
तुमने बिना पूछे कैसे बता दिया
मैं क्या करूं झूठ बोल
नहीं सकती मैं किसी से
बस जो दिल में था
वोही उनको समझा दिया
No comments:
Post a Comment