Wednesday, October 28, 2020

बिना कुछ कहे एक इशारे में

झुकती आंखों ने
किसी पर कहर ढा दिया
बिना कुछ कहे एक इशारे में
सब कुछ बता दिया

कहते हैं आंखें होती हैं
दिल का आइना
सारे दिल के राज़ बस
यूं ही उनको जता दिया

दिल रूठ बैठा है
आंखों से अब तो
इतना छुपाया था जो मैंने
तुमने बिना पूछे कैसे बता दिया

मैं क्या करूं झूठ बोल
नहीं सकती मैं किसी से
बस जो दिल में था
वोही उनको समझा दिया

No comments: