Thursday, May 28, 2020

गर तुम्हारा प्यार है तो ज़िन्दगी गुलज़ार है

गर तुम्हारा प्यार है तो ज़िन्दगी गुलज़ार है
बस तेरा होने का इस दिल को इंतजार है

एक तेरी ही हँसी से मेरी दुनिया में बहार है
इस सारे जहान में बस तुम पर ही ऐतबार है

तेरी मदमस्त आँखों पर ये जान भी निसार है
तुझे गले लगाने को मेरा दिल बेकरार है

मेरे इस तन्हा दिल में बस तेरे लिये ही प्यार है
काश तू आकर कहे मुझे भी तुझसे प्यार है

No comments: