Tuesday, June 17, 2025

दुनिया के जो मज़े हैं हरगिज़ वो कम न होंगे

दुनिया के जो मज़े हैं हरगिज़ वो कम न होंगे

चर्चे यही रहेंगे अफ़्सोस हम न होंगे


आग़ाज़-ए-इश्क़ ही में शिकवा बुतों का ऐ दिल

दुख सब्र अभी तो क्या क्या सितम न होंगे


बुलबुल के दर्द-ए-दिल को मुमकिन नहीं मुदावा

गुलचीं के हाथ दोनों जब तक क़लम न होंगे


याद-ए-गुज़िश्तगाँ पर क्या रोएँ अब 'तरक़्क़ी'

क्या हम रवाना सू-ए-मुल्क-ए-अदम न होंगे


-आग़ा मोहम्मद तक़ी ख़ान तरक़्क़ी



No comments: