सफ़र लम्बा था ख़ुशबू का मगर आ ही गई घर तक
- ग़ुलाम मोहम्मद क़ासिर
ये बद-नसीबी नहीं है तो और फिर क्या है
सफ़र अकेले किया हम-सफ़र के होते हुए
- हसीब सोज़
है कोई जो बताए शब के मुसाफ़िरों को
कितना सफ़र हुआ है कितना सफ़र रहा है
- शहरयार
दिल ना-उमीद तो नहीं नाकाम ही तो है
लम्बी है ग़म की शाम मगर शाम ही तो है
- फ़ैज़ अहमद फ़ैज़
No comments:
Post a Comment