Tuesday, January 14, 2020

तू चुप रहे तो ज्यादा सुनाई देता है

हर इक सवाल जबाब ढूँढता है 
शेर भी इक नया इन्कलाब ढूँढता है 

दुहाई देता रहे जो दुहाई देता है 
कि बादशाह को ऊँचा सुनाई देता है 

हम इसलिए भी तुमको बोलने से रोकते हैं 
तू चुप रहे तो ज्यादा सुनाई देता है! 

No comments: