Thursday, April 5, 2018

सलामत लम्हें

कल उम्र ने तलाशी ली,
जो लम्हें जेब से बरामद हुए.
कुछ ग़म के थे,
कुछ नम से थे,
कुछ टूटे हुए थे,
जो सही सलामत मिले,
वो बचपन के थे!

No comments: