Thursday, April 7, 2022

तलाश

हम गुमशुदा हैं कबसे कैसी तलाश है

भीड़ भरी दुनिया में अपनी तलाश है

न कारवां रुका न कभी मंज़िलें मिलीं
छूटा जो पीछे उस सफ़र की तलाश है

मेरे किरदार में मेरी मौज़ूदगी न ढूंढ
मुझे एक अदद कहानी की तलाश है

मिलेंगे सितारे जो ज़िद पर हम आए
मिले आसमां बस, उसी की तलाश है

बुलंदियां हासिल हों, हमें ये शौक़ नहीं
हदों से रहगुज़र हैं, बेहद की तलाश है

No comments: