Thursday, April 23, 2020

जब वो बोले कि कोई प्यारा था

जब वो बोले कि कोई प्यारा था
उनका मेरी तरफ़ इशारा था

हम निकल आए जिस्म से बाहर
उसने कुछ इस तरह पुकारा था

फेर देता था वो नज़र अपनी
हर नज़र का यही उतारा था

डूब जाना ही ठीक था मेरा
मेरे दोनों तरफ़ किनारा था 

आख़िरश बोझ हो गया देखो
मुझको जो जिस्म जां से प्यारा था
साफ़ दिखता है तेरे चेहरे पे
साफ़ दिखता है तेरे चेहरे पे
इश्क़ डाले है डेरे चेहरे पे

इतनी शिद्दत से देखिए मुझको
नील पड़ जाएं मेरे चेहरे पे

इतनी आंखें नहीं है दुनिया में
जितने चेहरे हैं तेरे चेहरे पे

सोलहवां साल लग गया जैसे
उसने जब हाथ फेरे चेहरे पे

हम तुझे देख ही नहीं पाए
इतनी नज़रें थी तेरे चेहरे पे

No comments:

Post a Comment