आशु तो कुछ भी नहीं आसूँ के सिवा, जाने क्यों लोग इसे पलकों पे बैठा लेते हैं।
ख़ुदा हम को ऐसी ख़ुदाई न दे कि अपने सिवा कुछ दिखाई न दे
ख़तावार समझेगी दुनिया तुझे अब इतनी भी ज़्यादा सफ़ाई न दे
हँसो आज इतना कि इस शोर में सदा सिसकियों की सुनाई न दे
अभी तो बदन में लहू है बहुत कलम छीन ले रोशनाई न दे
~ बशीर बद्र
No comments:
Post a Comment