आशु तो कुछ भी नहीं आसूँ के सिवा,
जाने क्यों लोग इसे पलकों पे बैठा लेते हैं।
Wednesday, July 4, 2018
मालूम होती है
जवानी चांदनी पर आई हुई मालूम होती है,
हवा भी आज अलसाई हुई मालूम होती है।
दबी भीनी, गुलाबी , रेशमी मुसकान होंठों में
किसी की आँख शरमाई हुई मालूम होती है।।
No comments:
Post a Comment