आशु तो कुछ भी नहीं आसूँ के सिवा,
जाने क्यों लोग इसे पलकों पे बैठा लेते हैं।
Monday, October 2, 2017
तुम्हारे नाम
दिल में हमने तुम्हारे प्यार
की दास्तान लिखी है,
ना थोड़ी ना तमाम लिखी है,
कभी हमारे लिये भी दुआ,
कर लिया करो सनम,
हमने तो हर एक सांस
तुम्हारे नाम लिखी है !❤
No comments:
Post a Comment