आशु तो कुछ भी नहीं आसूँ के सिवा, जाने क्यों लोग इसे पलकों पे बैठा लेते हैं।
सुबह-ओ-शाम,अश्क-ए-बहर में उतरता हूँ मैं।
मुसलसल रोज दर्द की हद से,यूं गुजरता हूँ मैं।।काश वो भी समझ सकते,मजबूरियों को मेरी।क्यूं अपने ही किये हर वादे से , मुकरता हूँ मैं।।
No comments:
Post a Comment