Thursday, July 27, 2023

अब ना मिलने आया करें

उनसे कह दो, अब ना मिलने आया करें। 

वक्त नाशाद है, दूर से ही मुस्कराया करें। 

उन्हे देखकर, धड़कती धड़कने दिल की। 
उनसे कह दो, मुझे देखकर छुपजाया करे। 

मन तो नही करता, छोड़कर जाऊँ सरहद। 
वह मुझे अपनी आखों से, न रिझाया करें। 

ऐसी आरजू उनकी, छू ले 'दोस्त' आकर। 
मेरे पहलू में बैठे, और कुछ समझाया करें। 

No comments:

Post a Comment