आशु तो कुछ भी नहीं आसूँ के सिवा,
जाने क्यों लोग इसे पलकों पे बैठा लेते हैं।
Wednesday, June 7, 2023
सफ़र खत्म होते ही
सफ़र खत्म होते ही,
हमसफर भी दूर जायेंगे। हर कदम साथ चलने वाले , फिर,जाने कहाँ खो जाएंगे। दिल के किसी कोने में बस, कुछ यादें,कुछ बातें,कुछ पल बाकी रह जाएंगे। अभी बाकी हैं जो पल, उनको जी लो जी भरके, फिर मिले या न मिलें, दिल में बसाने वाले।
No comments:
Post a Comment