Wednesday, January 20, 2021

कोई दवा दोगे या दुआ दोगे

इस दिले-बीमार को क्या दोगे
कोई दवा दोगे या दुआ दोगे

फिर कोई जख़्म नया दोगे
या पुराने जख़्मों को ही हवा दोगे

ये खता हम न करते जो मालूम होता
इश्क़ की इतनी बड़ी सज़ा दोगे

फिर करने लगे हो वादे वफ़ा के
बेवफा इस बार किसको दगा दोगे

दौड़े चले आएंगे तुम्हारी इक आवाज पे
तुम अगर मुहब्बत से हमें सदा दोगे

हमसे कर रहे हो दुश्मनी हमसे
सोच लो ये दुश्मनी तुम निभा दोगे

'दोस्त' मदद तुमसे हम ले तो लें
मगर बदगुमाँ हैं तुम एहसान जता दोगे

No comments:

Post a Comment