मैं रात पुरानी लाता हूँ
तुम बात पुरानी लाओ ना
हाँ में छोटा बन जाता हूँ
अब तो वापस आओ ना
मैं यादों के चंगुल में फंस गया हूँ
इनसे मुझे बचाओ ना
मैं देर रात तक रोता हूँ
आकर मुझे हँसाओ ना
मैं रात पुरानी लाता हूँ
तुम बात पुरानी लाओ ना
मैं ख़ुद से चलकर आऊंगा
बस एक कॉल लगाओ ना
मुझे तुमसे लिपटकर रोना है
एक बार गले लगाओ ना
मैं तेरी सांसे बनना चाहता हूँ
तुम मेरी रूह बन जाओ ना
मुझे लम्बी बातें करनी हैं
कब फुरसत से हो बताओ ना
मैं रात पुरानी लाता हूँ
तुम बात पुरानी लाओ ना
मैं तुम पर लिखना चाहता हूँ
मेरी कहानी बन जाओ ना
मैं तुमसे इतना प्यार करूँ
मेरी रानी बन जाओ ना
मैं देर रात में सोता हूँ
मुझको डाँट लगाओ ना
मैं सुबह लेट हो जाता हूँ
पहले की तरह जगाओ ना
मैं रात पुरानी लाता हूँ
तुम बात पुरानी लाओ ना
No comments:
Post a Comment