Stayin' Alive
आशु तो कुछ भी नहीं आसूँ के सिवा, जाने क्यों लोग इसे पलकों पे बैठा लेते हैं।
Tuesday, September 22, 2020
हम व तुम नहीं हैं किसी से अलग।
पड़ी बूँद धरा मुस्कुराने लगी ।
हर तरफ हरियाली छाने लगी ।।
हो गये ठूंठ नहीं बे सहारे ।
पाई आस कोपल आने लगी।।
उड़- उड़ आने य लगे हैं पंछी।
तितलियाँ भी मंडराने लगी।।
हम व तुम नहीं हैं किसी से अलग।
अधूरे हैं अब समझ आने लगी।।
No comments:
Post a Comment
‹
›
Home
View web version
No comments:
Post a Comment