Sunday, August 16, 2020

मिले कि बिछड़े मगर तुम्ही से वफा करेंगे, ये तय हुआ था!

हमेशा एक-दूसरे के हक में दुआ करेंगे, ये तय हुआ था,
मिले कि बिछड़े मगर तुम्ही से वफा करेंगे, ये तय हुआ था! 
कहीं रहो तुम, कहीं रहें हम, मगर मोहब्बत रहेगी कायम जो ये खता है तो उम्र भर ये खता करेंगे, ये तय हुआ था! 

No comments:

Post a Comment