Saturday, July 25, 2020

रहो हमेशा सच्चाई के तुम संग

सच्चाई के संग

रहो हमेशा सच्चाई के तुम संग
काम करो इतने सच्चे , देख दुनिया हो जाए दंग
साथ उनके हमेशा रहो जो रखते अपनी बात सही

कभी न छोड़ो तुम अपना उचित अधिकार
वह सच्चा कहलाता है जो न सहे कभी अत्याचार
साथ उनके हमेशा रहो जो रखते अपनी बात सही

न ही झुकना न ही करना है तुमको समझौता
कभी न देना झूठे सपनों को तुम न्योता
साथ उनके हमेशा रहो जो रखते अपनी बात सही

किसी भी कार्य को करने से पहले जानो बूझो
करो सही गलत की तुम हमेशा पहले पहचान
साथ उनके हमेशा रहो जो रखते अपनी बात सही

चाहे हो अकेले या हो भारी भीड़
बात कहो हमेशा सही ,सीधी रखो अपनी रीढ़
साथ उनके हमेशा रहो जो रखते अपनी बात सही

सच्चाई का संग हमेशा हमको भाता है ,
यह सच्चाई ही तो सबके जीवन में ख़ुशियां लाता है
साथ उनके हमेशा रहो जो रखते अपनी बात सही

No comments:

Post a Comment