कुछ इंतिक़ाम भी आँधी ने बदतरीन लिए
- नुसरत ग्वालियारी
यानी कुछ इस तरह कि तुझे भी ख़बर न हो
इस एहतियात से तुझे देखा करूँगा मै
- अजमल सिराज
वो मेरे घर नहीं आता मैं उस के घर नहीं जाता
मगर इन एहतियातों से तअल्लुक़ मर नहीं जाता
- वसीम बरेलवी
मुझे संभालने में इतनी एहतियात न कर
बिखर न जाऊं कहीं मैं तिरी हिफ़ाज़त में
- सलीम कौसर
कुछ एहतियात परिंदे भी रखना भूल गए
कुछ इंतिक़ाम भी आंधी ने बदतरीन लिए
- नुसरत ग्वालियारी
लेते हैं लोग सांस भी अब एहतियात से
छोटा सा ही सही कोई फ़ित्ना उठाइए
- शहज़ाद अहमद
दिल की हालत अगर नहीं बदली
एहतियात-ए-नज़र से क्या होगा
- शम्सी मीनाई
वो मेरे घर नहीं आता मैं उस के घर नहीं जाता
मगर इन एहतियातों से तअल्लुक़ मर नहीं जाता
- वसीम बरेलवी
ज़मीं पे पांव ज़रा एहतियात से धरना
उखड़ गए तो क़दम फिर कहाँ संभलते हैं
- नजीब अहमद
तू बहुत एहतियात करता था
तेरे हाथों में आज क्यूं नहीं कुछ
- महमूद अज़हर
दिल की वारफ़्तगी है अपनी जगह
फिर भी कुछ एहतियात सी है अभी
- अहमद फ़राज़
संभल संभल के चलो एहतियात से पहनो
बड़े नसीब से मिलता है आदमी का लिबास
- असग़र मेहदी होश
अब एहतियात की दीवार क्या उठाते हो
जो चोर दिल में छुपा था वो काम कर भी गया
- अहमद फ़राज़
No comments:
Post a Comment