Stayin' Alive
आशु तो कुछ भी नहीं आसूँ के सिवा, जाने क्यों लोग इसे पलकों पे बैठा लेते हैं।
Sunday, April 26, 2020
कि अब तु न आयेगा
यूँ रात के इस पहर में
बारिश की ये दो बूँदें ही
काफ़ी थी ये जताने के लिए
कि अब तु न आयेगा
यूँ बाढ़ में घिरा छटपटाता
तृण को बहते देखना ही
काफ़ी है ये मानने के लिए
कि अब तु न आयेगा
यूँ गुमनाम सोचना तुझें
इस रात की कालिका में
काफ़ी है ये मानने के लिए
कि वो चाँद फिर भी आयेगा
No comments:
Post a Comment
‹
›
Home
View web version
No comments:
Post a Comment