आशु तो कुछ भी नहीं आसूँ के सिवा,
जाने क्यों लोग इसे पलकों पे बैठा लेते हैं।
Tuesday, July 2, 2019
मुझ से आगे
“भीड़ से छूटा हुआ रोज यही सोचता हूँ ,
क्यूँ मेरी बात निकल जाती है मुझ से आगे ?
एक अरसे से मैं और रात साथ चलते हैं ,
सुब्ह तक रात निकल जाती है मुझ से आगे..!”
No comments:
Post a Comment