आशु तो कुछ भी नहीं आसूँ के सिवा,
जाने क्यों लोग इसे पलकों पे बैठा लेते हैं।
Tuesday, June 25, 2019
मर जाना है डूबकर तुम्हारी आँखों में
तुमने अपने हुस्न पर हयात के पर्दे लगा रखे हैं
काजल क्या कम थे जो शुरमा लगा रखे हैं
दिल ने कहा कि मर जाना है हमें डूबकर तुम्हारी ऑखों में
शुक्र है की आज तुमने आखों में मैयखाने सजा रखे हैं!
No comments:
Post a Comment