आशु तो कुछ भी नहीं आसूँ के सिवा,
जाने क्यों लोग इसे पलकों पे बैठा लेते हैं।
Monday, April 22, 2019
हम भी निकल पड़े
जब पेशानि पर तेरे नाम के ‘बल’ पड़े,
फिर तेरी तलाश में हम भी निकल’ पड़े,
.
जिस तरह सहा है हमने तेरी बेरुख़ी को,
यूँ कोई दूसरा सहे तो दिल ‘दहल’ पड़े,
.
ज़रा चुपके से देना मेरे हाथो में हाथ सनम,
कही देख कर उफान पे फ़रिश्ते ना ‘जल’ पड़े”!
No comments:
Post a Comment