आशु तो कुछ भी नहीं आसूँ के सिवा, जाने क्यों लोग इसे पलकों पे बैठा लेते हैं।
कुछ कह ना सका सोचता रहा गया, लफ्ज़ अपने वो क्यूँ तौलता रह गया!
अश्क़ आंखों से मेरे जो ढलते रहे, आसूं दामन से वो पोछता रह गया!
कर न पाया इश्क़ का इज़हार मुझसे कभी, जाने क्या उम्र भर सोचता रह गया!
No comments:
Post a Comment