आशु तो कुछ भी नहीं आसूँ के सिवा,
जाने क्यों लोग इसे पलकों पे बैठा लेते हैं।
Wednesday, February 20, 2019
न पीने वाले भी
जब से मेरे बाग़ में अंगूर के दाने लगे,
मुझ को दुनिया में ही जन्नत के मज़े आने लगे!
मय-कशों ने ही नहीं ढूँढा मेरे घर का पता,
न पीने वाले भी मुझे अब याद फ़रमाने लगे!
No comments:
Post a Comment