आशु तो कुछ भी नहीं आसूँ के सिवा,
जाने क्यों लोग इसे पलकों पे बैठा लेते हैं।
Saturday, February 23, 2019
अपना बनाए तो कैसे
नज़र से नज़र को मिलायें,भी तो कैसे,
तुम ही कहो कि तुम्हें भूल जायें तो कैसे ।
तेरे इश्क में डूबने का क्या मजा है,न पूछो,
सोचते हैं तुम्हें अपना बनायें, तो कैसे!
No comments:
Post a Comment