आशु तो कुछ भी नहीं आसूँ के सिवा,
जाने क्यों लोग इसे पलकों पे बैठा लेते हैं।
Monday, October 16, 2017
नेकीयों का नवाब
बड़ी आसानी से निकाल देता हूँ मैं दूसरों में ऐब,
मेरा दिल जैसे नेकियों का नवाब है!
अपने गुनाहों पर सौ परदे डालकर,
मैं खुद कहता हूँ कि ज़माना बड़ा खराब है!!
No comments:
Post a Comment